Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर/गूलरभोज। गूलरभोज क्षेत्रान्तर्गत वर्षों से निवासरत परिवारों को जमीनों का मालिकाना हक/पट्टे दिये जाने के सम्बन्ध में चेयरमैन सतीश चुघ ने डीएम से मुलाकात कर पत्र सौंपकर समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग की है। 

    दिए गए पत्र में बताया गया कि गूलरभोज क्षेत्र के अन्तर्गत गूलरभोज नगर पंचायत एवं कोपा ग्राम सभा में वर्षों से पूर्व की सरकार की व्यवस्था के अनुसार, गूलरभोज जलाशय की जमीन के बदले परिवार बसाये गये हैं परन्तु उनको अभी तक जमीन से सम्बन्धित मालिकाना हक, पट्टे नहीं मिले हैं, जबकि उन परिवारों को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान, शौचालय, बिजली, सडके, नालियां, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, सरकारी अस्पताल, पुलिस चौकी, बैंक, मंण्डी, स्कूल, डाकखाना, रेलवे स्टेशन, आश्रम पद्धिती स्कूल आदि सुविधाएँ दी गयी हैं। इसके अतिरिक्त गूलरभोज नगर पंचायत क्षेत्र के परिवारों द्वारा सरकार को राजस्व के रूप में यूजर जार्च एवं हाउस टैक्स भी दे रहें है। परन्तु महोदय इन सब के बावजूद अभी तक परिवारों को जमीनों एवं आवास का मालिकाना हक एवं पट्टे नहीं दिया गया है। जो कि क्षेत्रीय जनता के मौलिक अधिकारों का हनन है।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि क्षेत्रीय जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए गूलरभोज क्षेत्रवासियों को जमीन व आवासों का मालिकाना हक / पट्टे दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!