Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

खटीमा (संवाद सूत्र)। उत्तराखंड एनसीईआरटी की किताब दिल्ली एनसीईआरटी से ज्यादा मंहगी है।कक्षा 2 की हिंदी सारंगी 30 रुपए ज्यादा महंगी है। सीबीएसई में कक्षा 2 में चलने वाली हिंदी की दिल्ली एनसीईआरटी की पाठयपुस्तक की कीमत 65 रुपए है जबकि उत्तराखंड में चलने वाली एनसीईआरटी की कक्षा 2 की हिंदी की वही पाठयपुस्तक सारंगी की कीमत 95 रुपए है जबकि दोनों ही किताब में सभी चैप्टर एक समान है ,पन्नों की संख्या भी एक ही है,किताब के अंदर के लिखा आमुख भी एक ही है बस बाहरी कवर अलग अलग है।दोनों किताबों में कीमत में 30 रुपए का अंतर का बोझ उत्तराखंड के अभिभावकों पर पड़ रहा है। इस बारे में जब खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि उत्तराखंड एनसीईआरटी को फ्रेंचायजी लेने और प्रिंटिंग का खर्च पढ़ने से किताबों के दामों में ये अंतर है। सवाल ये है कि सरकार इतने अंतर में किताबों को उत्तराखंड के अभिभावकों को थोप कर मुनाफा कमाने में लगी है और अभिभावक इन किताबों को खरीदने में मजबूर है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!