Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर (सागर धमीजा)। नगर पालिका के अंतर्गत वार्डो में अधूरे पड़े कार्यों को लगातार पूरा कराया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 6 आवास विकास स्थित शिव पार्वती मंदिर परिसर के सामने निर्माणाधीन में सडक का शिलान्यास पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर, पंडित आचार्य गौतम जी एवं सभासद रमन छाबड़ा नारियल फोड़कर तथा मिष्ठान वितरण करके किया गया, आचार्य गौतम ने सर्वत्र सुख शांति की कामना की । तत्पश्चात नवरात्र एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लिया गया।

पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर ने बताया कि कई वर्षों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण 5.30 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा जोकि राजकुमार खुराना के घर से आर्य जी के घर तक निर्माण किया जाएगा।

   इस मौके पर सभासद रमन छाबड़ा, नीरज गुंबर, ब्रीत कोचर, हरीश, अश्वनी कुमार, परमजीत सिंह, सतीश छाबड़ा, विजेंद्र कुमार, मनोज पांडे, सुमित घीक, महेंद्र गंभीर, धीरज इश्पुजानी, राजू जोशी, बृजेश,आशा, ऊषा, पूजा, प्रीति खुराना, संध्या गोयल, अनीता गंभीर, आरती सहित काफ़ी सख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!