
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर। प्रसिद्ध अटरिया मेले को लेकर मंदिर, मेला समिति के साथ ही पुलिस प्रशासन चौकस व्यवस्था कर रहा है। पूरे मेला स्थल पर निगरानी के लिए 52 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पुलिस कंट्रोल रूम से मेले की गतिविधियों पर नजर रहेगी। मेले में पिछली बार 347 दुकानें लगी थीं। इस बार यह संख्या बढ़कर 480 होंगी।
मां अटरिया देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मेले में भी काफी भीड़ रहती है। मंदिर और मेले तक आने के लिए लोगों को दिक्कतें न झेलनी पड़े, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। श्री अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा के सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि मेला स्थल से पहले सड़क पर कोई दुकान नहीं लगेगी एवं सिगरेट, तंबाकू और गुटके की दुकान भी नहीं लगेंगी।
मेले में ड्रैगन, ब्रेक डांस सहित तमाम प्रकार के झूलों के साथ ही सर्कस सहित मनोरंजन के कई साधन होंगे। मंदिर परिसर में आठ सीसीटीवी कैमरों के अलावा पुलिस की ओर से दो कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसका एक्सेस पुलिस के पास रहेगा। इस बार मेला 23 दिन का होगा। मेले की दुकानों के लिए प्रशासन की ओर से टेंडर प्रक्रिया कराई जा चुकी है। मेले में डेढ़ करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है।