Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। 

     राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर डामर कार्य 11 दिन से जारी रहने के दौरान मार्ग दुर्घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। गत सायंकाल ग्राम कुलवंत नगर तहसील गदरपुर निवासी रविंद्र कुमार 28 वर्ष काशीपुर से अपने गांव लौट रहा था। रविंद्र काशीपुर की एक फैक्ट्री में कार्य करता था।            काशीपुर से अपने गांव लौटते समय जब वह केलाखेड़ा में कर्बला मोड़ के पास निर्माणाधीन वनवे हुई सड़क पर उसे एक कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी जिस पर वह बुरी तरह घायल हो गया, तभी आसपास लोगों द्वारा उसे तत्काल बाजपुर उप अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सूचना पर परिजन भी पहुंच गए, उसकी मौत से परिवार में हड़कंप मच गया।

     उपचार के दौरान अरविंद कुमार की मौत हो गई ग्राम कुलवंत नगर निवासी रविंद्र कुमार अपने पीछे पत्नी और एक 5 वर्षीय पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया है। वहीं केलाखेड़ा पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!