Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। भाजपा जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने भाजपा स्थापना दिवस एवं आंबेडकर जयंती तक होने वाले कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यलय पर कार्यकर्ताओं संग बैठक की। बैठक में छह अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल को होने वाले डॉ़ भीमराव आंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों पर चर्चा की। गुरुवार को जिला कार्यालय वन्देमातरम गीत के साथ बैठक हुई। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि जिलाध्यक्ष बनने के बाद संगठन कार्य के लिए यह पहली बैठक है। निश्चित रूप से पहले कार्यकाल में भी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के मुताबिक हर कार्य को बूथ स्तर तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होने वाले कार्यक्रमों को भी व्यवस्थित ढंग से करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने बताया कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा के साथ अपने जिम्मेदारी का निर्माण करता आया है। निश्चित रूप से पार्टी स्थापना दिवस और आंबेडकर जयंती को भी बूथ स्तर तक मनाने का कार्य करेंगे।

    इस दौरान मेयर विकास शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, आंबेडकर जयंती जिला संयोजक सुरेश कोली, इंदरपाल मान, राजेश तिवारी, शालनी बोरा, रश्मि रस्तोगी, अंजू देवी, धीरेन्द्र मिश्रा, श्रीकांत राठौर, जुल्फिकार अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!