Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर (सागर धमीजा)। टीम द्वारा छापेमारी के दौरान मजराशीला से आगे नई प्लाटिंग के पास स्कॉर्पियो UK 07 U 3322 में 18 अदद गिल्टे खेर प्रकाष्ठ के बरामद किए गए।

    02 अप्रैल 2025 की रात्रि थाना गदरपुर की पुलिस टीम उ0नि0 बसन्त प्रसाद, उ0नि0 मुकेश मिश्रा व कानि0 64 निकुल जाटव व चीता कर्म0गण 232 दिनेश सिंह , कानि0 574 दीपक जोशी द्वारा वन विभाग के उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह मय उ0नि0 पान सिंह, वन आरक्षी रुस्तम सिंह, वन आरक्षी राहुल कुमार मय वाहन सरकारी मय चालक संजय कुमार टाटा रेंज रुद्रपुर के साथ संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी में स्कॉर्पियो गाड़ी से 18 अदद गिल्टे खेर बरामद किए गए। बरामद वन संपत्ति होने के कारण खेर प्रकाष्ठ लकड़ी को वन विभाग की टीम टाटा रेंज रुद्रपुर के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक पान सिंह,वन आरक्षी रुस्तम सिंह राणा वन आरक्षी राहुल कुमार व चालक अंकित कुमार को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु मय स्कॉर्पियो uk07 यू 3322 व 18 अदद खैर प्रकाष्ठ के गिल्टों के सुपुर्द किये गये । 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!