
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
दिनेशपुर (संवाद सूत्र)। अज्ञात कार की टक्कर से ई- रिक्शा पर सवार महिला कल्याण समिति की संयोजिका हीरा जंगपांगी सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। हीरा जंगपांगी ने थाने में दी तहरीर में कहा कि सोमवार की रात नौ बजे को वह जाफरपुर से ई -रिक्शा पर दो अन्य सवारियों के साथ घर आ रही थीं। हरिदासपुर के पास दिनेशपुर की ओर से आ रही अज्ञात कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे दो अन्य के साथ उनके सिर और पैर में चोटे आई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वर्तमान में उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में चल रहा है। उन्होंने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

