Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

किच्छा(संवाद सूत्र)। तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। नबी अहमद निवासी सिरौली ने राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने, मनप्रीत कौर निवासी बंडिया ने ससुराल पक्ष से हिस्सा व खर्चा दिलाने, संतोष कुमार निवासी गौरीकलां ने आवासीय पट्टे, नंदकिशोर निवासी ग्राम रुद्रपुर सानी ने चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने, कृष्ण लाल निवासी आजाद नगर ने नाली खुलवाने की समस्या रखी।

    इस मौके पर तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, नपा ईओ गुरमीत सिंह, प्रतिमा गंगवार, कैलाश गोस्वामी, मनप्रीत कौर, पीडी तिवारी, शेखर चंद्र आर्या, नेकराम, मीनाक्षी गोस्वामी, संजय कुमार सिंह, तनुजा बोरा रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!