
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गूलरभोज (संवाद सूत्र)। सोमवार को उत्तराखंड पैरा सिटिंग वॉलीबॉल की महिला व पुरुष टीम के खिलाड़ियों ने विधायक अरविंद पांडे से मुलाकात कर खेल में आ रही आर्थिक समस्या को उनके सामने रखा।

मंगलवार को दोनों टीम राष्ट्रीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए तमिलनाडु रवाना होंगी। इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने के साथ संबधित अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया। तमिलनाडु के ईरोड में 21 से 23 मार्च तक 13वीं राष्ट्रीय पैरा सिटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 का आयोजन होना है। चैंपियनशिप से पूर्व 25 दिवसीय कुल्हा स्टेडियम में अभ्यास सत्र चला। सोमवार को टीम के कोच सुनील ने उत्तराखंड के पैरा खिलाड़ियों के साथ विधायक अरविंद पांडे से उनके गूलरभोज स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने विधायक के समक्ष खेल में आ रही आर्थिक समस्या को रखा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में संबधित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।
इस दौरान खिलाड़ियों में रोशनी, कविता, पुष्पा, गंगावती, राधा, सुमन, मनीषा, मंजीत, धर्म सिंह, जसपाल आदि लोग मौजूद थे।

