Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर  (सागर धमीजा)।  प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा नरेश हुडिया ने डीएफओ वन विभाग उमेश चंद्र तिवारी से मुलाकात की। इस दौरान नरेश हुडिया ने जन समस्या के निस्तारण हेतु गरीब मजदूर किसान के जीवन यापन के लिए परमिट देकर लकड़ी उपलब्ध कराने की वार्ता की एवं ग्रामीण इलाकों में श्मशान घाट के लिए भी लकड़ी उपलब्ध करने के लिए कहा।

    इस दौरान डीएफओ उमेश चंद तिवारी ने हर संभव सहायता के लिए आश्वासन दिया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!