Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर (संवाद सूत्र)। गदरपुर के ग्राम डोंगपुरी में शुक्रवार शाम एक आठ से साल की बच्ची नाहल नदी में डूब गई। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की 20 ह सदस्यीय टीम रात से ही रेस्क्यू में जुटी है, लेकिन अभी तक बच्ची का कोई सुराग एल नहीं मिल पाया है। आठ वर्षीय महक पुत्री तौफीक अहमद शुक्रवार शाम चार व बजे अचानक लापता हो गई। काफी तलाशने के बाद भी वह नहीं मिली। परिजनों के मुताबिक, बच्ची का दुपट्टा नदी किनारे मिला। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची शायद नदी में डूब गई है। सूचना पर एसडीआरएफ और एनडीआरफ की टीम बच्ची को शुक्रवार रात से तलाश रही है। स्थानीय लोग भी जुटे हैं। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी पहुंचा। शनिवार को अंधेरा होने पर रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया। अब रविवार को फिर तलाश की जा रही है। बच्ची , के लापता होने से परिजन गहरे सदमे में हैं। माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

   प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है। तहसीलदार, लीना चंद्रा, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, त्रिनाथ विश्वास, प्रधान हर्षपाल सिंह बंटी एवं तमाम ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। परिजनों के अनुसार ग्राम के ही दो अन्य बच्चों के साथ महक नदी किनारे लगे पेड़ से बेर तोड़ने गई थी दो बच्चे तो वापस आ गए पर महक नहीं आई। परिजनों द्वारा रात को लगभग 8 बजे बच्चों से पूछने पर उन्होंने बताया कि बेर तोड़ने के दौरान महक नदी में गिर गई तो घबराकर वे घर आ गए और किसी को कुछ नहीं बताया बच्चों की बात सुन परिजनों के होश उड़ गए उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। महक स्थानीय स्कूल में पढ़ने जाती है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!