



(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। SSP महोदय के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा थानो के माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु प्रचलति अभियान के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व क्षेत्राधिकरी महोदय बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के दिशा निर्देश पर आज 17 जनवरी 2025 को थाने पर आबकारी अधिनियम से संबंधित 97 मालों के निस्तारण हेतु माननीय न्यायालय से अनुमति लेकर, माननीय न्यायालय द्वारा उक्त माल के निस्तारण हेतु गठित कमेटी के समक्ष सभी 97 मालो का नमूना को सुरक्षित रखते हुए, फोटोशेसन की कार्यवाही करते हुए शेष माल को माननीय न्यायालय द्वारा गठित कमेटी जिसमें श्रीमान संयुक्त निदेशक अभियोजन, सहायक अभियोजन अधिकारी, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के समक्ष नष्ट किया गया ।
माल निस्तारण टीम—
1. श्री डी0एस0जंगपांगी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जनपद उधम सिह नगर ।
2. श्रीमती बसन्ती गिरी, सहायक अभियोजन अधिकारी रूद्रुपर उधम सिह नगर।
3. श्री विभव सैनी, श्रीमान क्षेत्राधिकारी, बाजपुर उधम सिह नगर ।
4. श्री जसवीर चौहान, थानाध्यक्ष, गदरपुर, उधम सिह नगर ।
5. श्री भगत सिह पांग्ती, मालखाना मोहर्रिर, थाना गदरपुर, उधम सिह नगर।
