
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपने जीवन की लीला समाप्त कर ली। थाने के सामने वाली गली में चाय बेचने का कार्य किया करता था, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जमा मस्जिद के पास वार्ड नंबर 10 स्थित आशु अरोड़ा (32) वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल आशु दोपहर को खाना खाकर अपने कमरे में चला गया करीब 1 घंटे बाद उसकी मां ने उसे आवाज दी तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई उसकी मां ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि अशु पंखे के साथ लटका हुआ है उसकी मां की चीख निकल गई चीख पुकार सुनकर मकान मालिक एवं पड़ोस पड़ोस के लोग एकत्र हो गए और और आनंद आनन फानन में आशु को पंखे से नीचे उतारा इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और आशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक अपने पीछे अपनी मां को रोते बिलखते छोड़ गया युवक की मौत से वार्ड में सन्नाटा छा गया।

