




कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
गदरपुर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार दौलतगंज निवासी 23 वर्षीय हर्षित कालड़ा पुत्र चन्द्र शेखर कालड़ा रोजाना की तरह सुबह बाइक संख्या यूके 06यू 1826 से सिडकुल स्थित एक कम्पनी में ड्यूटी के लिए जा रहा था। सुबह लगभग 5:00 बजे हाइवे पर एक डंपर के पीछे से बाइक टकरा गई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी महतोष चौकी को दी गई जिस पर चौकी इंचार्ज ने 108 की मदद से युवक को गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। हर्षित अपने पीछे माता पिता व भाई और बहन को रोता बिलखता छोड़ गया
