
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार गदरपुर तहसील के निकटवर्ती ग्राम सकैनिया क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्ला नगर में बीती रात्रि एक नौजवान युवक सौरभ कम्बोज पुत्र रमेश उम्र 20 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई परिजनों द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि सौरभ शाम के समय धान में स्प्रे कर के घर लौटा था। सौरभ को अत्यधिक गर्मी लगने के कारण सौरभ ने घर में लगे इनवर्टर में कूलर की विद्युत की तारे लगाई जिसमें से एक तार सौरभ के हाथ से छू गई जिसके बार सौरभ को जोरदार झटका लगा सौरभ नीचे जमीन पर गिर गया नीचे गिरने पर विजली की तार छिटककर कर सौरभ की छाती पर आ गिरी इसके बाद परिजनों ने किसी तरह तार को सौरभ से अलग किया जिसके बाद परिजन सौरभ को मूर्छा अवस्था मे उठाकर चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां चिकित्सको ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया ।
सौरभ तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था बड़ा भाई विदेश गया हुआ है। वही बहन व परिजनों का रो-रोकर बुरा था । वही नौजवान युवक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।

