Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा)

युवक की  करंट लगने से हुई मौत

गदरपुर। शनिवार को सुबह खेत में पानी लगाने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सकैनियां निवासी 32 वर्षीय दाताराम पुत्र रामचंद उम्र 32 वर्ष अपने खेत में सुबह सब्जी को पानी लगाने गया था जहां पानी लगाते हुए खेत मे लगी समर सेवर की तार को जोड़ते समय विद्युत तार की चपेट में आने से दाताराम की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। दाताराम के तीन बच्चे एक लड़का दो लड़किया है। वही चौकी इंचार्ज सकेनिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें घटना की कोई जानकारी नहीं मिली।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!