(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रूद्रपुर (संवाद-सूत्र)। आगामी आम चुनाव में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट फतह करने के लिए सूबे के दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों, भाजपा एवं कांग्रेस की तैयारी अब लगभग अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और प्रायः दोनों ही दलों में अब प्रत्याशी चयन को लेकर गंभीर मंथन का दौर भी आरंभ हो चुका है। कांग्रेस पार्टी ने जहां लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी नेताओं की स्क्रीनिंग 15 फरवरी तक पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया है ,वही भारतीय जनता पार्टी आंतरिक सर्वे कराकर उत्तराखंड की पांचो सीट पर हैट्रिक सुनिश्चित करने के लिए अपनी रणनीति भी निर्धारित कर चुकी है और तकरीबन सभी सीटों के लिए संभावित चेहरों को भी लगभग चिन्हित कर चुकी है।
सूत्र बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी आगामी आम चुनाव में अपने प्रत्याशी के रूप में कुछ चैंकाने वाले चेहरे चुनावी मैदान में सामने ला सकती है । सूत्रों का यह भी दावा है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सूबे की पांचों सीट पर बहुत ही मजबूत प्रत्याशी उतरने की तैयारी में है और इसके लिए मध्य प्रदेश एवं राजस्थान विधानसभा चुनाव में कारगर रही रणनीति ,जिसके तहत उपरोक्त राज्यों में कुछ केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया गया था, को उत्तराखंड में भी अमल में लाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के रणनीतिकार पांचो लोकसभा सीट के लिए टिकट के दावेदारों की सूची तैयार कर रही है। मौजूदा सांसदों और दावेदार के संबंध में कार्यकर्ताओं और संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का भीतर खाने फीडबैक भी ले रही है। जिसमे उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद एवं राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्टð की भी मजबूत दावेदारी मानी जा रही है। लिहाजा आगामी आम चुनाव में कुछ ऐसे भाजपा नेताओं की भी लॉटरी लग सकती है, जिन्हें संसदीय क्षेत्र के ही विभिन्न वर्गों से समर्थन मिल रहा है।ऐसे में भाजपा को तगड़ी चुनौती देने के लिए कांग्रेस अपने किस नेता को मैदान में उतारेगी ? क्या कांग्रेस की ओर से तराई के ही किसी दिग्गज कांग्रेसी नेता को सामने लाया जाएगा अथवा पिछले आम चुनाव की तरह कोई पैराशूट प्रत्याशी कार्यकर्ताओं पर थोप दिया जाएगा? वैसे प्रबल संभावना तो इस बात की है कि कांग्रेस पार्टी पिछली पराजयों से सबक लेते हुए किसी स्थानीय कांग्रेसी नेता को मैदान में उतर कर पिछले 10 साल के सूखे को खत्म करने का प्रयास करेगी। प्रदेश कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी आगामी आम चुनाव में भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के चुनाव में विधानसभा चुनाव में अपनी गई रणनीति को ही अमल मिलते हुए नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर अपने किसी विधायक को मैदान में उतार सकती है। सूत्रों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष एवं बाजपुर विधायक यशपाल आर्य को भी सामने ला सकती है ।आर्य के अलावा दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ भी कांग्रेस की ओर से एक मजबूत चुनौती के रूप में सामने लाए जा सकते हैं ।सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की नजर विगत विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पराजय का स्वादचखाने वाले भुवन कापड़ी पर भी है और बदली हुई परिस्थितियों में कांग्रेस की तरफ से उन्हें भी भाजपा से दो- दो हाथ करने के लिए आगे किया जा सकता है। सूत्रों ने यह भी संभावना व्यक्त की की क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए कांग्रेस नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश पर भी दांव लगा सकती है। इसके अतिरिक्त अगर आम चुनाव में अगर युवा जोश को आगे करने की बयार बही तो कांग्रेस जसपुर विधायक आदेश चैहान को भी लोकसभा चुनाव में नैनीताल -उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर पार्टी की ओर से ताल ठोकने के लिए आगे कर सकती है।