Spread the love

(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। भारत विकास परिषद शाखा गदरपुर द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष जयकिशन अरोड़ा, भारत विकास परिषद अध्यक्ष रविंद्र बजाज द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। 

   भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस पर भारत विकास परिषद की शाखा द्वारा गदरपुर वार्ड नंबर 7 स्थित शिव मंदिर परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रुद्रपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक के चिकित्सक दिव्यांशु विश्वकर्मा, गौरव, अनूप एवं इकरा द्वारा रक्तदाताओं को ब्लड ग्रुप की जांच करने के उपरांत लगभग तीन दर्जन से अधिक यूनिट रक्तदान कराया,इस दौरान सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किय।

   इस मौके पर रक्तदाता एवं सहयोगी भारत विकास परिषद अध्यक्ष रविंद्र बजाज, सचिव प्रमोद बजाज, कोषाध्यक्ष डॉ विनीत अरोड़ा, उपसचिव पारस धवन, शिविर के आयोजन मनीष अरोड़ा,संयोजिका ज्योति ग्रोवर, उपाध्यक्ष गौरव मदान, राजीव ग्रोवर, संदीप चावला, डॉ अरविंद धवन, डॉ अजय श्रीवास्तव, सतीश बत्रा, राजकुमार, राकेश कुमार, राकेश भुड्डी, सुरेंद्र चावला, अमरजीत सिंह, नीरज कुमार, विकास गाबा, दीपक सुधा, विकास बजाज, विनोद चुघ, राजेंद्र बेहड, सोनू विश्वास, राजकुमार गुम्बर, सीना अरोड़ा, राधा मुरादिया, तृप्ति अरोड़ा एवं प्रीति आदि मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!