Spread the love

Krishna Varta gadarpur Uttrakhand

9917322413

मरहूम हाजी छोटे पहलवान की याद में विराट कुश्ती दंगल, आयोजक मोहम्मद आलम

गदरपुर ( न्यूज़ )मरहूम हाजी छोटे पहलवान की यादगार में गदरपुर के इतवार बाजार में तीन दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह दंगल 15, 16 व 17 जनवरी 2026 को प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
दंगल के आयोजक मोहम्मद आलम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के नामी पहलवान हिस्सा लेंगे। हरियाणा, राजस्थान, रोहतक, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, सहारनपुर के साथ-साथ नेपाल से भी दिग्गज पहलवान दंगल में दमखम दिखाने पहुंच रहे हैं।
कुश्ती प्रेमियों के लिए खास आकर्षण दंगल की झंडी की आखिरी कुश्ती होगी, जिसकी इनामी राशि 21,000 रुपये रखी गई है। आयोजकों के अनुसार दंगल में केवल आमंत्रित किए गए पहलवानों की ही कुश्तियां कराई जाएंगी, जिससे मुकाबले उच्च स्तर और अनुशासन में रहेंगे।
मरहूम हाजी छोटे पहलवान को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित इस विराट दंगल को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।
आयोजक मोहम्मद आलम ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस कुश्ती दंगल को सफल बनाएं और पहलवानों का हौसला बढ़ाएं।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!