

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड 9917322413
.
आज गदरपुर वार्ड नंबर 3 विनुस मसीह के आवास पर जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए स्कूल जाने वाले बच्चों को हमेशा हमें उत्साहित करौयंना और उनकी जरूरत के अनुसार हम सबको उनकी मदद करने चाहिए बच्चों को बैग मिलते ही बच्चे खुश हुए और उन्होंने धन्यवाद बोला और यह निर्णय लिया कि हम भी विद्यार्थियों की सहायता करेंगे इस मौके पर सैमसंन दयाल कंचन मसीह राजू जिन बच्चों को स्कूल बैग प्राप्त हुए एनोस सूरज आशीष राज नैना पृथ्वी नैतिक इस शुभ अवसर पर बिनुस मसीह ने कहा शिक्षक क्षेत्र में हम सबको सहयोग करना है क्योंकि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो हम अपने जीवन समाज और देश को बदल सकते हैं शिक्षा के प्रति हमें लोगों को जागरूक करना है शिक्षा से ही हम अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं लक्ष्मी अमोस पलक आदि लोग मौजूद रहे


किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -  
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413 
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981  
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
