

(9917322413)
एसडीओ संजय चौहान ने बताया कि आगे भी चेकिंग अभियान चलता रहेगा
गदरपुर (संवाद सूत्र ) विजिलेंस टीम के एसडीओ पुनीत कुमार और एसडीओ संजय चौहान गदरपुर द्वारा विद्युत विभाग की टीम के साथ एक अभियान चलाते हुए पांच लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विजिलेंस टीम के पुनीत कुमार ने बताया कि कुंज विहार कॉलोनी में हेमराज पुत्र छुट्टन सिंह, वार्ड पांच में तेरुननिशा पत्नी निजामुद्दीन, कुंज विहार कॉलोनी में नीता सुधा पत्नी कमल, राहत अली पुत्र मोहम्मद नबी, वार्ड पांच में इरफान पुत्र अहमद हुसैन के आवास पर विद्युत चोरी पकड़ी गई जिस पर उनके विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है। इस दौरान सुभाष आर्य, हरजीत सिंह, फरीद लाल मोहम्मद मौजूद रहे।
गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने में खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर