

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413)
देहरादून (संवाद सूत्र,)नवंबर महीने का दसवां दिन है और राज्य में अब धीरे-धीरे सर्दियों की और तेज होती जा रही है इन सब के बीच उत्तराखंड में मौसम सामान्य बना हुआ है। और आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के समीकरण भी बना रहे है, हालांकि, देहरादून में आंशिक बादल के छाए रहने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। देहरादून सहित अन्य मैदानी जिलों में धुंध छाने की संभावना है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में बरसात के साथ ही बात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है देहरादून सहित मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए हुए हैं और हल्की हवाएं भी चल रही है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।