Spread the love


( कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड )

हल्द्वानी। (संवाद सूत्र ) ई-रिक्शा पलटने के चलते तीन युवक गिर गए जिसमें दो नाले में बह गए इनमें से तीनपानी बाईपास स्थित नाले के पास शुक्रवार को एक युवक के मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर चौकी मंडी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया। मृतक की पहचान रवि आर्या (27) पुत्र ललित मोहन, निवासी हरिपुर शिवदत्त, गौरापड़ाव के रूप में हुई है।
जांच में पता चला कि रवि आज सुबह अपने दो साथियों प्रदीप और अभिषेक के साथ ई-रिक्शा से मंडी चौराहे से शनि बाजार की ओर जा रहा था। करीब 09:30 बजे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और तीनों युवक नहर में गिर गए। स्थानीय दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए प्रदीप और अभिषेक को बचा लिया, लेकिन रवि नहर के तेज बहाव में बह गया था। घटना की पुष्टि मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता ने की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!