Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

9917322413

वैश्विक पहचान की ओर उत्तराखंड—मुख्यमंत्री धामी ने किया राज्य की उपलब्धियों का विस्ता

नई दिल्ली। प्रगति मैदान में आयोजित 44वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के उत्तराखंड दिवस कार्यक्रम में रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उत्तराखंड पवेलियन में आयोजित इस विशेष समारोह में प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, लोककला और हस्तशिल्प को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। नाट्यशाला थियेटर में लोक कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस वर्ष मेले की थीम “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” रखी गई है।

🌿 अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड की पहचान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला उत्तराखंड की कला, संस्कृति और विरासत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने का बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याएं हमारी लोक परंपराओं और उत्तराखंडी आस्था की जीवंत झलक प्रस्तुत करती हैं।

🌄 “वन डिस्ट्रिक्ट, वन फेस्टिवल” से नई पहचान
सीएम धामी ने बताया कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई “वन डिस्ट्रिक्ट, वन फेस्टिवल” की संकल्पना राज्य के पारंपरिक मेलों और उत्सवों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में सहायक होगी। इससे स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प और पर्यटन को भी नई उड़ान मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉 शिक्षकों का वेतन और भविष्य दोनों अटका—शिक्षा विभाग के कारनामे चौकाने वाले
🚀 उत्तराखंड को अग्रणी बनाने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, खेल और हवाई कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है।
‘वोकल फॉर लोकल’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसी पहलों ने विकसित भारत-विकसित उत्तराखंड के संकल्प को गति दी है।

🛕 सांस्कृतिक विरासत सुदृढ़ करने के प्रयास
सीएम धामी ने बताया कि—

केदारखंड और मानसखंड क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण की योजनाएं चल रही हैं।

हरिपुर कालसी स्थित यमुनातीर्थ स्थल का पुनरुद्धार कार्य प्रगति पर है।

हरिद्वार–ऋषिकेश कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर निर्माणाधीन हैं।

प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा अन्य राज्यों में अपनी संस्कृति को बनाए रखने के प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की।

🛍️ पवेलियन में स्थानीय उद्यमियों को बड़ा लाभ
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रजत जयंती वर्ष पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में लगने वाले स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों पर लगने वाला शुल्क माफ किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि—

अब तक 1 करोड़ रुपये का व्यापार दर्ज हुआ।

2.50 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

उम्मीद है कि बिक्री 2.50 करोड़ रुपये से अधिक पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉 हिन्दी कहानी के दिग्गज शैलेश मटियानी को मरणोपरांत ‘उत्तराखण्ड गौरव’, परिवार को सौंपा गया सम्मान
🏭 औद्योगिक विकास को नई दिशा
मुख्यमंत्री ने कहा कि—

दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना

भारतमाला व पर्वतमाला परियोजनाएं

ऑल वेदर रोड

उड़ान योजना
राज्य के बुनियादी ढांचे को बदलने का कार्य कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के 3.56 लाख करोड़ के एमओयू में से लगभग 1 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतारे जा चुके हैं।

🌾 स्थानीय आजीविका को बढ़ावा
‘एक जनपद, दो उत्पाद’, ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, ‘होमस्टे’, ‘सौर स्वरोजगार योजना’, ‘नई फिल्म नीति’ जैसे कार्यक्रमों ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति दी है।

🏆 राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियां
नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स 2023-24 में उत्तराखंड देश में प्रथम स्थान पर रहा।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अचीवर्स और स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर्स श्रेणी प्राप्त हुई।

⚖️ देवभूमि के मौलिक स्वरूप की रक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि—

राज्य में सख्त धर्मांतरण विरोधी व दंगा विरोधी कानून लागू किए गए हैं।

ऑपरेशन कालनेमी के तहत अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की गई।

10 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई।

सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर 26 हजार युवाओं को नौकरी मिली।

पिछले साढ़े चार वर्षों में 200 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉 गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर धार्मिक एकता पर हुआ विशेष विमर्श
🇮🇳 स्वदेशी अपनाने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘स्वदेशी अपनाओ देश को मजबूत बनाओ’ मंत्र को आत्मसात करना समय की जरूरत है।

🌟 “सशक्त और समृद्ध उत्तराखंड” का लक्ष्य
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का “विकल्प रहित संकल्प” पूरी दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने सभी निवेशकों और प्रवासी उत्तराखंडियों से राज्य के विकास में सहयोग का आग्रह किया।

✨ कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अतिथि
लोकसभा सांसद राजलक्ष्मी शाह

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा

उपाध्यक्ष हथकरघा व हस्तशिल्प विकास परिषद वीरेन्द्र दत्त सेमवाल

सचिव उद्योग विनय शंकर

ITPO एमडी नीरज खैरवाल

सचिव संस्कृति युगल किशोर पंत

आयुक्त उद्योग डॉ. सौरभ गहरवार

स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!