Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

उत्तराखंड में शादी समारोह में डीजे पर डांस करने से रोकने पर एक युवक ने अपना आपा खो दिया और इतना गुस्से में आकर उसने अपने घर में रखे सारे कपड़ों और सामान को आग लगा दी।

घटना रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव जौरासी की है, जहां शुक्रवार रात एक शादी में डीजे बज रहा था। युवक वसीम डांस कर रहा था, लेकिन उसके परिजनों ने उसे डांस करने से मना किया। इस पर वसीम नाराज हो गया और परिजनों के विरोध के बावजूद घर वापस जाने को तैयार नहीं हुआ।


परिजनों ने उसे डांट कर घर ले आए, लेकिन वसीम का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने घर में रखे कपड़े और अन्य सामान जमा कर आग लगा दी। आग तेज़ी से फैलने लगी, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया और शोर मचाया।


इसी बीच, युवक ने जमकर हंगामा किया, जिससे मामला बढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वसीम को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!