कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
उत्तराखंड में शादी समारोह में डीजे पर डांस करने से रोकने पर एक युवक ने अपना आपा खो दिया और इतना गुस्से में आकर उसने अपने घर में रखे सारे कपड़ों और सामान को आग लगा दी।
घटना रुड़की की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव जौरासी की है, जहां शुक्रवार रात एक शादी में डीजे बज रहा था। युवक वसीम डांस कर रहा था, लेकिन उसके परिजनों ने उसे डांस करने से मना किया। इस पर वसीम नाराज हो गया और परिजनों के विरोध के बावजूद घर वापस जाने को तैयार नहीं हुआ।
परिजनों ने उसे डांट कर घर ले आए, लेकिन वसीम का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने घर में रखे कपड़े और अन्य सामान जमा कर आग लगा दी। आग तेज़ी से फैलने लगी, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया और शोर मचाया।
इसी बीच, युवक ने जमकर हंगामा किया, जिससे मामला बढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वसीम को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।