(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड) (संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413) रुद्रपुर। (संवाद सूत्र) मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है। अब तक 274 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दो माह में नशा तस्करों के विरुद्ध 228 अभियोग पंजीकृत किये गये है। तीन करोड़ से भी अधिक कीमत की नशीली सामग्री बरामद की गई है। 30 से अधिक नशा तस्करों की संपत्ति की जानकारी की जा रही है, और उनके खिलाफ संपत्ति जब्ती करण की कार्यवाही की जायेगी। नशा तस्करों के संपर्क सूत्रों को भी रडार पर रखा गया है। जिनके कब्जे से 8.538 किलोग्राम चरस, 2.303 किलोग्राम स्मैक, 0.098 किलोग्राम हेरोइन, 76.201 किलोग्राम गांजा एवं 58735 नशीली गोली, 6600 नशीले इंजेक्शन, 158496 नशीले कैप्सूल 7000 बोतल कच्ची व अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ से अधिक है।
Post Views: 69
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
Post navigation