Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड )
(9917322413 )

उधम सिंह नगर पुलिस में बड़ा फेरबदल: SSP मणिकांत मिश्रा ने SOG समेत 9 थानों के निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी
SSP ने जसवीर सिंह चौहान को सौंपी SOG की कमान, संजय पाठक बने गदरपुर के नए ‘कोतवाल’
उत्तराखंड रुद्रपुर/ऊधम सिंह नगर जिले की कानून-व्यवस्था को नई जिम्मेदारी देने की कवायद में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस महकमे में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया  है। अचानक किए गए इस फेरबदल’ से जिले के 9 प्रमुख थानों और महत्वपूर्ण इकाइयों के निरीक्षकों को स्थानांतरित कर उन्हें नई और चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। माना जा रहा है कि यह कदम जमीनी स्तर पर पुलिसिंग को और मजबूत करने की SSP की रणनीतिक पहल का हिस्सा है।
प्रमुख बदलाव और नई जिम्मेदारियां
SSP मिश्रा ने अपनी तबादला सूची में अहम पदों पर तेज-तर्रार निरीक्षकों को जगह दी है, जिससे पुलिसिंग में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।
नई जिम्मेदारी/पद
जसवीर सिंह चौहान
प्रभारी SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप)
जिले की खुफिया और ऑपरेशनल कमान
संजय पाठक
प्रभारी कोतवाली, गदरपुर
महत्वपूर्ण गदरपुर कोतवाली की जिम्मेदारी
प्रकाश सिंह बड़ू
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, किच्छा
किच्छा जैसे संवेदनशील क्षेत्र की कमान
नरेश चौहान प्रभारी कोतवाली, बाजपुर
बाजपुर कोतवाली का दायित्व सुन्दरम शर्मा
प्रभारी कोतवाली, सितारगंज सितारगंज क्षेत्र में कानून व्यवस्था संभालेंगे
बिजेन्द्र शाह प्रभारी कोतवाली, खटीमा
सीमावर्ती खटीमा का नेतृत्व
धीरेन्द्र कुमार पीआरओ (पुलिस जनसंपर्क अधिकारी) जनता और मीडिया के बीच पुल
प्रवीन कोश्यारी पुलिस कार्यालय, रुद्रपुर
रुद्रपुर कार्यालय में नई भूमिका मनोज दसोनी
शिकायत प्रकोष्ठ, रुद्रपुर जन-शिकायतों के त्वरित निवारण का जिम्मा
SSP का बयान: ‘रूटीन फेरबदल से पुलिसिंग में आएगी नई ऊर्जा’ तबादलों की पुष्टि करते हुए, SSP मणिकांत मिश्रा ने इसे ‘रूटीन प्रशासनिक फेरबदल’ बताया। उन्होंने दबंग लहजे में कहा, “नए प्रभारियों की नियुक्ति से पुलिसिंग में नई ऊर्जा का संचार होगा और कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी। सभी निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार संभालने के निर्देश दे दिए गए हैं।”महकमे में चर्चा है कि यह फेरबदल केवल स्थानांतरण नहीं, बल्कि कार्यशैली में सुधार लाने की दिशा में एक सख्त कदम है। नव नियुक्त प्रभारी अब जल्द ही अपनी-अपनी नई इकाइयों में कार्यभार संभालकर तेजी से एक्शन में दिखेंगे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!