Spread the love

ढाई एकड़ गेहूं की फसल जली

भूसा बनाने के लिए छोड़ा गया अवशेष भी जलकर हुआ नष्ट

गदरपुर। क्षेत्र में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में ढाई एकड़ गेहूं और करीब 14 एकड़ भूसा बनाने के लिए छोड़ा गया गेहूं का अवशेष जलकर राख्ा हो गया। ग्राम महेशपुर निवासी विकास बजाज ने सुनील कुमार से ढाई एकड़ भूमि को ठेके पर लेकर गेहूं की फसल बोई थी। अज्ञात कारण से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही विकास ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस पर दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक ढाई एकड़ गेहूं जलकर राख हो चुका था। विकास बजाज ने बताया आग से पॉपुलर के 50 पेड

भी झुलस गए।एक अन्य मामले में ग्राम कुंदननगर नंबर पांच में शार्ट सर्किट से भड़की आग से चार किसानों का 14 एकड़ गेहूं का अवशेष जलकर राख हो गया। आग से कुंदननगर नंबर पांच निवासी अशोक शर्मा की एक एकड़, बरीत बजाज की दो एकड़, बलकार सिंह की चार एकड़ और तनुज गिलहोत्रा की सात एकड़ भूमि में भूसा बनाने के लिए छोड़ा गया अवशेष जल गया। मौके पर पहुंचे किसानों ने तीन ट्रैक्टरों की मदद से खेत में जुताई करके आग को फैलने से रोका। इससे सुरजीत सिंह के खेत में खड़ी करीब दो एकड़ गेहूं की फसल बच गई। फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!