(रिपोर्ट:- सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। नशे के विरुद्ध गदरपुर थाना पुलिस की लगातार निरोधात्मक कार्यवाही जारी है, पुलिस टीम ने कुल 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 नफर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08-02-2024 को सायंकालीन चैकिंग के दौरान सेन्ट मैरी स्कूल के पास गदरपुर एक स्कूटी स्वार व्यक्ति व एक मोटर साईकिल स्वार व्यक्ति पुलिस को अचानक सामने देखकर हड़बड़ाकर अपने – अपने वाहनों को पीछे मुड़ाने लगे , मौजूदा पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेरघोटक अभियुक्त हरवंश सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी इट्टवा थाना बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष स्कूटी चालक से 18.04 ग्राम अवैध स्मैक नाजायज स्मैक व मोटरसाईकिल सवार अभियुक्त निशान पुत्र सतनाम सिंह निवासी इट्टावा थाना बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष से 6.7 कुल पन्नी सहित अभियुक्त गण से 25 ग्राम स्मैक नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण उपरोक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना गदरपुर में दिनांक 08-02-2024 को एफ आई आर नंबर 37ध्24 धारा 8ध्21ध्60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त का आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
👉👉 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1- हरवंश सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी इट्टवा थाना बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष
2- निशान पुत्र सतनाम सिंह निवासी इट्टावा थाना बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष
👉👉 बरामदगी का विवरण-
1- अभियुक्त हरवंस सिहं से बरामद स्मैक का वजन 18.4 ग्राम (पन्नी सहित 18.8 ग्राम)
4- अभियुक्त निशान से बरामद स्मैक का वजन 6.7 ग्राम(पन्नीसहित 7.2. ग्राम)
(कुल 25 ग्राम अवैध स्मैक बरामद )
👉👉 पुलिस टीम
1- श्री भुवन चन्द्र जोशी (थानाध्यक्ष गदरपुर)
2- उपनिरीक्षक श्री पूरण सिंह तोमर
3- उपनिरीक्षक श्रीमती कुसुम रावत
4- आरक्षी 642 इरशाद उल्ला
5- आरक्षी 1130 दर्शन सिंह
6-आरक्षी 717 ललिता प्रसाद