Spread the love

कृष्ण वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

गूलरभोज । गूलरभोज क्षेत्र के अन्तर्गत टयूबल पर लगी मोटर चोरी करने का गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह ने एक ही रात में आधा दर्ज से अधिक मोटरें चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है। जिससे किसानो में काफी रोष व्याप्त है। बीत रात्रि को कई ग्रामों में खेत में ट्यूबल पर लगी करीब आधा दर्जन किसानों की पांच किलोवाट की मोटरें अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। जिससे किसानों में हड़कम्प मच गया। किसानों ने चैरी गूलरभोज में जाकर चोरी तहरीर देते हुए चोरी का खुलासा करने की मांग की। जानकारी के अनुसार ग्राम रफीनगर निवासी नरेन्द्र कुमार ने चैकी में दी गयी तहरीर में बताया कि जब वह सुबह करीब 8.30 बजे अपने खेत में गया तो उसने देखा के उसके खेत में पानी लगाने के लिए ट्यूबल की पांच किलोवाट की मोटर गायब है। तब नरेन्द्र ने आसपास के किसानों से मोटर चोरी होने की सूचना दी तो पता चला कि इस क्षेत्र से अन्य छह किसानों की भी मोटरें चोरी हो गयी है। जिसमें विपिन कुमार, राजकुमार, सुनील कुमार अशोक, सोमनाथ, सतीश ग्रोवर शामिल है। इनके द्वारा बताया गया कि हमारे खेत में लगी मोटरे भी विगत रात्रि को चोरी हो गयी है। उक्त सभी लोगों ने मिलकर चैकी गूलरभोज में जाकर चोरी की तहरीर देकर मोटर चोर गिरोह का पता लगाने की मांग की है! गूलरभोज चौकी इंचार्ज ने कहा कि जल्द होगा खुलासा

 

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान जमीन मकान खरीदने व बेचने के लिए संपर्क करें 9917322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!