
कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413
हादसे में घायल ट्रक चालक की उपचार के दौरान मौत
गदरपुर (संवाद सूत्र)। नौ नवंबर की रात्रि में अज्ञात कार की टक्कर से घायल हुए ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भैर पुरा खजूरिया, भोजीपुरा, बरेली निवासी आरिफ खान ट्रक चालक था। 9 नवंबर को आरिफ खान, सहायक इब्ने हसन के साथ ट्रक लेकर बाजपुर से काशीपुर गया था। रात करीब 9 बजे वह मसीत में माईनिंग कंपनी के चेक पोस्ट पर जांच कराने के लिए जा रहा था इस बीच पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद चालक मय कार फरार हो गया। आरिफ खान को इलाज के लिए बरेली के राममूर्ति अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरिफ खान के पिता जुल्फकार अली ने गदरपुर पहुंचकर थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 106 (एक) एवं 281 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार
सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी कार चालक की खोज की जा रही है।