Spread the love

(कृष्षा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड )


संवाद सूत्र(उत्तराखंड)सुबह-सुबह हो गया हादसा, दो युवक नदी में डूबे, एसडीआरएफ का सर्च अभियान
उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है यहां शिवपुरी, टिहरी के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान हादसा हुआ है जहां पर दिल्ली से आए दो युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन एवं, SDRF सर्च ऑपरेशन चल रही है अलबत्ता अभी भी दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल पाया ह
रविवार को टिहरी जनपद के शिवपुरी के पास 02 युवक गंगा में नहाते समय अनियंत्रित होकर नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए।
उक्त सूचना मिलते ही SDRF टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए।

बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक अपने साथी सचिन पुत्र राम तीरथ, निवासी मज़दूर कल्याण कैम्प दिल्ली व राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद, निवासी साकेत दिल्ली तथा महेश पुत्र डालचंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर, दिल्ली के साथ रात्रि में क़रीब 2 बजे शिवपुरी आयी थे, जिसमें से आकाश व संदीप सबमिट होटल से आगे नीचे गंगा किनारे नहाने लगे जिसमें दोनों पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए।

SDRF उत्तराखंड पुलिस की डीप डाइविंग टीम द्वारा जल पुलिस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दोनों की सर्चिंग हेतु ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।
डूबने वाले युवकों की पहचान आकाश पुत्र इन्दरपाल उम्र 23
वर्ष तथा संदीप पुत्र गणेश उम्र 23 निवासी ओखला न्यू दिल्ली के रूप में हुई है।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!