

( संवाद सूत्र गदरपुर उत्तराखंड )
दुःखद घटना: मातम में बदला रक्षाबंधन का पर्व, आदित्य को उठा ले गया गुलजार।
पौड़ी, जिला पौड़ी के चौबट्टाखाल और लैसडोंन विधानसभा के कल बड़ी और दुःखद घटना घट गई। मां के साथ नानी के घर से लौट रहें आदित्य सिंह को 19 अगस्त की सांय 7 बजे गुलजार घर से उठा ले गया था जो कि अपनी माता अर्चना देवी के साथ रक्षाबंधन के पर्व पर नानी के गांव कोटा गए थे।
घर वापस आते समय आदित्य को गुलजार उठा ले गया वहीं परिवार और ग्रामीणों ने आदित्य को जगंल में काफी ढूंढा लेकिन रात एक बजे आदत्य का मृत शरीर जो सिर्फ कंकाल मात्र जंगल में मिला, परिवार में इस हादसे को लेकर सदस्यों में दुःख व्याप्त देखा गया।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

