9917322413 रुद्रपुर : कल 1 जुलाई से आगामी 30 सितम्बर 2025 के लिए खनन कार्य बंद हो जायेगा। डीएम उधम सिंह नगर नितिन भदौरिया ने आदेश जारी कर दिये हैं।उक्त आदेश जारी करते हुए डीएम उधम सिंह नगर नितिन भदौरिया ने कहा है कि उप निदेशक, खनन उधम सिंह नगर द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद उधम सिंह नगर अन्तर्गत वर्तमान में खनन पट्टा क्षेत्रों में उपखनिज का चुगान कार्य सुचारु है। वर्षाकाल में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से होने वाली जान-माल की क्षति की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है, साथ में यह भी अवगत कराया है कि खनन पट्टा धारकों को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गठित राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव निर्धारण प्राधिकरण से प्राप्त निजी नाप भूमि एवं ई-निविदा/ई-सह-नीलामी के माध्यम से स्वीकृत खनन पट्टाधारकों को प्राप्त अनुमति में दी गयी शर्त के अनुसार माह जून के अन्त तक खनन कार्य बन्द किया जाना प्रस्तावित होता है।
Post Views:179
Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें - संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413 रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981 कृष्णा वार्ता, गदरपुर