Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

गदरपुर । क्षेत्र में अश्लीलता फैला रहे और हंगामा कर रहे छह महिला/पुरुषों को वार्ड वासियों के सहयोग से पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गदरपुर के वार्ड में एक परिवार की महिला जब अपने पड़ोस में हो रहे हंगामे को सुनकर पता करने पहुंची तो उस मकान की स्वामिनी ने उक्त महिला को घर से बाहर जाने को कहा और धक्का दे दिया, जिस पर वह चोटिल हो गई। इस दौरान हंगामा होने पर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके से अश्लीलता फैला रहे तीन महिला और तीन पुरुषों को पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले करवा दिया । वहीं थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में है उच्चाधिकारियों से वार्ता के उपरांत कोई निर्णय लिया जाएगा किसी की तरफ से तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी लिहाजा तीन महिला और तीन पुरुषों को हिरासत में रखा गया है।

गुरु रामदास प्रॉपर्टीज हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने  व  बेचने लिए संपर्क करें(9917322413)


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!