

9917322413
नानकमता,( संवाद सूत्र) थाना क्षेत्र में नानक सागर डैम में स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिली भगत से खड़ंजा निर्माण की आड़ में काफी समय से अवैध रूप से मिट्ट के खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है, पुलिस प्रशासन ने तीन ट्रैक्टर ट्रालियों और जेसीबी जब्त है, जानकारी के अनुसार नानकमत्ता स्थित नानकसागर डैम में पिछले 1 महीने से अवैध मिट्टी खनन का कार्य चल रहा था, जिसमें खड़ंजे का ठेका लेने वाले ठेकेदार द्वारा नियमित रूप से डेम से मिट्टी निकालने की बात कही जा रही थी लेकिन अब पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से खुलासा हुआ हैकि निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा बिना सिंचाई विभाग और प्रशासन की अनुमति के मिट्टी का अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा था, समाचार लिखे जाने तक जानकारी मिली कि स्थानीय प्रशासन ने तीन ट्रैक्टर ट्रालियां और जेसीबी मशीन जेसीवीं की है, बताया जा रहा है कि यह काम पिछले 1 महीने से चल रहा था, जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूमिका और तहसील प्रशासन शामिल है, वन विभाग की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, एक महीने से मिट्टी खनन माफियाओं ने सरकार को कई लाखों रुपए का चूना लगा दिया, जिसे साफ पता चलता है कि पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन के खनन माफिया के बीच में कितनीसाठगाठ है, हालांकि मामला चर्चा में आने के बाद पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से मिट्टी माफिया में हड़कंप मच गया।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

