

संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू9917322413
उत्तराखंड संवाद सूत्र की पुष्कर सिंह धामी सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले पंचायतों में हुए विकास कार्यों की जांच कराने की योजना बना रही है। पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि पंचायतों में विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायतें मिली हैं, जिसके चलते जांच का निर्णय लिया गया है।
हरिद्वार जनपद को छोड़कर नवंबर में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसी दौरान सरकार को केंद्र और राज्य स्तर पर स्वीकृत धन में घपले की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कई मामलों में सरकारी धन खर्च तो किया गया, लेकिन मौके पर काम नहीं हुआ। स्ट्रीट लाइटों की स्थापना, नालियों का निर्माण, खंड़जा बिछाने, और पुश्ता बनाने में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है।
इसके साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के तहत स्वीकृत धनराशि के खर्च की भी जांच की जाएगी। उत्तराखंड में अब ग्राम पंचायतों की संख्या 7832 हो गई है, जिसमें 37 नई ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पंचायतों को पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर जांच के नाम पर तंग किया गया, तो मंत्री को काले झंडे दिखाए जाएंगे। मर्तोलिया ने कहा कि यदि महाराज ईमानदार साबित होते हैं, तो पंचायतें स्वेच्छा से अपनी थर्ड पार्टी जांच के लिए प्रस्ताव देंगी।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

