Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
रिपोर्टर सागर धमीजा


गदरपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सकैनिया  के निकटवर्ती ग्राम में चोरों ने आबादी के बीच बंद एक घर को निशाना बनाते घर से लाखों रु० सोने चांदी के जेवर एवं हजारों की नगदी उड़ा ली ।

        ग्रामीणों मिली जानकारी के अनुसार सकैनिया पुलिस चौकी के निकटवर्ती ग्राम अब्दुल्ला नगर में मुख्य मार्ग व यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर के निकट चोरों ने आबादी के बीच एक बंद पड़े घर को निशाना बनाया जिसमें चोर तीन तोले सोना, 20 तोले चांदी व 48000 की नगदी चुरा कर ले गए। घर की मालकिन कृष्णा बाई के पति की कुछ समय पूर्व मृत्यु हो गई थी। दोनों पुत्रों का विवाह हो चुका है कृष्णा बाई की खेती की जमीन पीलीभीत में है। बीते 5 दिनों से कृष्णा बाई पीलीभीत गई हुई थी, कल शाम पीलीभीत से घर आ रही थी, रात्रि में देर होने के कारण सितारगंज में अपनी रिश्तेदारी में रुक गई। वहीं पड़ोस में ही रहने वाली कृष्णा बाई की बहन राजरानी आज सुबह जब घर के बाहर झाडू लगाने आई तो उन्होंने देखा घर का ताला खुला हुआ है तो सोचा कि बहन पीलीभीत से रात को घर आ गई होगी, जब यह बात राज रानी ने घर जाकर बताई कि कृष्णा बाई घर आ गई है यह बात सुनकर जब उनका पुत्र कृष्णा बाई के घर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर के सारे ताले टूटे पड़े हैं और घर में कोई नहीं है जब कृष्णा बाई को फोन कर पूछा कि तुम कहां हो तो उन्होंने बताया कि वह सितारगंज गई है और वह आ रही है।बताया कि मैं तो रात सितारगंज रुकी थी अब आ रही हूं तब  कृष्ण की बहन ने बताया कि घर में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है वहीं कृष्णा बाई जब घर पहुंची तो  वही सूचना पर पहुंचे सकैनिया चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर जानकारी जुटाई और जल्द ही चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया। कुछ समय पूर्व की पुत्री की शादी के बाद देने को घर मे रखे दे जेवर व नगदीघर की मालकिन कृष्णा बाई के पति का कुछ समय पूर्व स्वर्गवास हो गया है और लगभग 1 वर्ष पूर्व अपनी छोटी पुत्री का विवाह किया था जिसको दान रूप देने के लिए घर में रखे थे सोने में चांदी के जेवरात और नगदी चोरी के बाद कृष्णा बाई का रो-रो कर बुरा हाल बोली बड़ी मेहनत से जोड़ी थी पुत्री के लिए पाई पाई


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!