

चिकित्सक पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप यह खेल कब तक चलता रहेगा
रुद्रपुर। (संवाद सूत्र )मेडिसिटी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप पहले भी लग चुके हैं। बीती सालों में कई ऐसे मामले हुये हैं, जिनमें मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा है। इनमें से कुछ ने अस्पताल के खिलाफ मुकदमा भी लिखवाया है। बता दें कि 20 अक्टूबर 2020 को बेहड़ी निवासी बलवीर और हरजिन्दर नाम के दो भाईयों की मौत के बाद भी परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाये थे। इसी तरह साल 2022 जून में रुद्रपुर के व्यापारी सुरेश भुसरी को उनके परिजनों ने मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया था। उनकी भी मौत अस्पताल में हुई थी। इस मामले में परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पिछले साल मार्च में राज्य कर अधिकारी की भी मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया था।
बार-बार डॉक्टर की लापरवाही कब तक जाती रहेगी लोगों की जान
सूत्रों की मानें तो अस्पताल प्रबंधन के गलती मानने के बाद परिजन
मृतका के शव को लेकर किच्छा
चले गये हैं।
आठ दिन पहले शुगर और वीपी की जांच कराने पहुंची वृद्धा को कर लिया था भर्ती, तड़के 3 बजे हुई थी मौत बताया 7 बजे
रुद्रपुर। मेडिसिटी अस्पताल में एक वृद्धा की मौत के लिए परिजनों और तीमारदारों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अस्पताल के मैनेजमेंट को भी कोसा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद मैनेजमेंट से भी बात की। उत्तरांचल कालोनी किच्छा लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मां चना देवी को आठ दिन पहले मेडिसिटी में वीपी और सुगर की चैक कराने लाया। यहां पर गले में इन्फेक्शन की बात बता भर्ती कर लिया। लक्ष्मण के मुताबिक मां तभी से आईसीयू में भर्ती थी। आरोप है कि आईसीयू में कोई सुविधा नहीं है। बुधवार को हस्ताक्षर कराए कि आपरेशन होना है। आठ दिन से यही हो रहा आज होगा कल होगा। लक्ष्मण सिंह का कहना था कि मां की सुबह करीब तीन बजे मौत हुई और बताया 7 बजे। लक्ष्मण को तीमारदारों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। लक्ष्मण सिंह ने 112 पर भी डाक्टर की लापरवाही के चलते मां की मौत की खबर की सूचना दी। इस पर आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने मैनेजमेंट से बात की। परिजनों का कहना था कि आठ दिन तक भर्ती रही मां, लेकिन किसी भी दिन अपडेट नहीं बताया। पूछने पर ठीक है। बस इतना ही बताया जाता। रात को मौत हो गई, सुबह 7 बजे सूचना दी। ग़लती होने के बावजूद गलती मानने को तैयार नहीं। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मामला निपट गया। मैनेजमेंट ने भविष्य में तरह की कोई लापरवाही न हो,इसका आश्वासन दिया। इधर अस्पताल के मैनेजमेंट से जानकारी चाही तो उसने से संपर्क नहीं हुआ।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर