
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (संवाद-सूत्र)। मानसून की दस्तक से लोगों को गर्मी से भले ही राहत मिली हो लेकिन इससे जलजनित बीमारियों वायरल फीवर, टायफाइड, डायरिया, डेंगू, मलेरिया, चर्म रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। अस्पताल में चर्म रोग, डायरिया व टायफाइड के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को मानना है कि बारिश के मौसम में नमी के कारण बैक्टीरिया पानी और खाद्य पदार्थों को दूषित करते हैं। इससे मानसून में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। प्रतिदिन की ओपीडी में फोड़ा, फुंसी, दाद, खुजली, फंगल इंफेक्शन आदि चर्म रोग के करीब 25 रोगी इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा टायफाइड के हर दिन करीब 12 व डायरिया (उल्टी, दस्त) के करीब 15 रोगी आ रहे हैं। इनका इलाज किया जा रहा है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही ने बताया कि अस्पताल में रोगियों को भर्ती करने की पूरी व्यवस्था की गई है।