

रिपोर्टर सागर धमीजा कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
गदरपुर। थानाध्यक्ष गदरपुर द्वारा वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के
आदेशानुसार थाना हाजा पर कस्बा प्रभारियों व
हल्का प्रभारियो की मौजूदगी में थाना
क्षेत्रान्तर्गत स्थित उद्योगपतियों (सीडस प्लाट,
राईस मिलर्स, आढतियो), व्यापार मण्डल
पदाधिकारियो, की एक गोष्ठी आयोजित की
गई। गोष्ठी में थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित
उद्योगपतियो, व्यापार मण्डल के
पदाधिकारियो को उच्चाधिकारियों द्वारा जारी
आदेश-निर्देशो से अवगत कराते हुए बताया
गया कि प्रत्येक उद्योगपति/व्यापारी अपने
प्रतिष्ठान पर कार्यरत सभी कर्मचारियो का
पुलिस सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। अपने
प्रतिष्ठान पर प्रत्येक दशा में सीसीटीवी कैमरे
लगाना सुनिश्चित करते हुए कैमे को थाना
हाजा से लिकं कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त कैमरे ऐसे जगहो पर लगायेगे जायेगे जहां
से आवाजाही स्पष्ट रुप से प्रदर्शित हो रही हो।
किसी सदिग्ध व्यक्ति द्वारा की जा रही
गतिविधियो पर इसकी सूचना तुरन्त थाना
हाजा को देंगे।
थानाध्यक्ष ने कस्बा प्रभारियों एवं उद्योगपतियों की गोष्ठी आयोजित की -अपने-अपने प्रतिष्ठान पर रखे कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन एवं सीसीटीवी कैमरे कैमरे लगाने को कहा
पुलिस टीम-
1 – श्री जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष गदरपुर ।
2 – उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी सकैनिया थाना गदरपुर
3 – अ0उ0नि0 सुरेश सिंह ढेक
4 – का0 756 जीवन फुलेरा,