

(संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413)
देहरादून 🙁 संवाद सूत्र) अगले दो साल में, बदल जाएगी दून की तस्वीर। आढ़त बाजार शिफ्टिंग प्रक्रिया तेज….
उत्तराखंड के निर्माण के बाद देहरादून इसकी राजधानी बनने के साथ ही यहां जहां – तहां जाम से दून को जूझना पड़ने से आने वाले समय में अब यह अपनी नई तस्वीर में नजर आएगा।
पुराने समय से आढ़त बाजार क्षेत्र में सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक के बीच सड़क सकरी होने के कारण भीषण जाम लगता आ रहा है, जिसके चलते इस आढ़त बाजार के व्यापारियों को हरिद्वार बाई – पास पर नए आढ़त बाजार में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
नया आढ़त बाजार का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ चुका है, पुराने आढ़त बाजार में दुकानों की पुरानी जमीन के बदले कुल 100 करोड़ रु० मुआवजे के तौर व्यापारियों को दिए जाएंगे। इसमें 50 करोड़ रु० एमडीडीए अपने बजट से देगा जबकि शेष 50 करोड़ रुपये के लिए .हुडको से कर्ज मांगा हैं।
दून के पुराने आढ़त को ब्राह्मणवाला व निरंजन पुर स्थित एमडीडीए की भूमि पर शिफ्ट करने की तैयारियां तेजी पर है, वे आधुनिक आढ़त बाजार 7.7493 हैक्टोएयर भूमि में तैयार हो रहा है, जहां व्यापारियों को प्लाट आवंटन किया जाएगा।
आढ़त बाजार के शिफ्ट होने के बाद सहारनपुर चौक से तहसील चौक के बीच की 16 से 18 मीटर चौड़ी किया जाएगा। एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने बताया कि आढ़त बाजार निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर