Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रामपुर (संवाद सूत्र )17 अक्टूबर को रामगंगा के किनारे मिली सिरकटी लाश पुलिस कॉन्स्टेबल की थी। उसका नाम रिंकी था और रामपुर के महिला थाने में तैनात थी। वह 15 अक्टूबर से गायब थी। मायके वालों ने रामपुर के सिविल लाइंस थाने में रिंकी के पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बेटी की हत्या कर लाश छिपा देने का आरोप मुरादाबाद SP सिटी रणविजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया- रिंकी का पति सोनू कुमार रामपुर में ही स्पेशल ब्रांच (इंटेलिजेंस यूनिट) में तैनात है। सोनू ने रामपुर के सिविल लाइंस थाने में पत्नी की गुमशुदगी 15 अक्टूबर को दर्ज कराई थी। कहा था- पत्नी बिना बताए कहीं चली गई है। उसको पुलिस ने हिराइससे रामपुर पुलिस का सिपाही पर शक गहरा गया। मृतका के मायके वालों को बुलाकर महिला का शव दिखाया तो उन्होंने पहचान कर ली। बिजनौर के चांदपुर थाना इलाके के दरबड़ निवासी रिंकी की मां हरवती देवी ने बताया कि उसकी बेटी रिंकी और सोनू ने 2013 में शादी की थी।

दोनों रामपुर में तैनात थे। दोनों एक ही साथ पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। हरवती ने बताया कि सोनू रिंकी पर शक करता था कि उसके गांव निवासी ओमपाल से संबंध हैं। इसी बात को लेकर सोनू उसकी बेटी का उत्पीड़न करता था।
आए दिन उसके साथ झगड़ा करता था। रिंकी ने अपनी मां से पति की शिकायत की थी। हरवती ने बताया कि उसने 14 अक्तूबर को अपनी बेटी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसके नंबर पर कॉल नहीं जा रही थी। सोनू को कॉल की तो उसने बताया कि रिंकी घर छोड़कर चली गई  है।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!