Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

श्री श्याम बिहारी गुप्ता उ0प्र0 गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष नामित।

उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी के श्री श्याम बिहारी गुप्ता को तात्कालिक प्रभाव से उ0प्र0 गौ सेवा आयोग का सदस्य एवं अध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही कुशीनगर के जसवन्त सिंह उर्फ अतुल सिंह और बस्ती के श्री महेश कुमार शुक्ल को आयोग का सदस्य एवं उपाध्यक्ष नामित किया हैं। मुरादाबाद के दीपक गोयल, महोबा के राजेश सिंह सेंगर तथा फिरोज़ाबाद के रमाकांन्त उपाध्याय को भी सदस्य नामित किया हैं। आयोग के सभी 06 सदस्यों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 01 वर्ष तक का होगा।
पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव के0रविन्द्र नायक ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!