Spread the love

कृष्ण वार्ता गदरपुर उत्तराखंड 9917322413

।गदरपुर में13-09-2025 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना तहरीरी सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जिसका नाम मौ0 गुड्डू है, जो पिछले एक माह से ऑफिस आते- जाते महतोष क्षेत्र हाईवे पर अपनी  बाईक सख्या UK18S2215 पर रोज मेरा पीछा करता है, मेरे साथ अश्लीलता करते हुए अशोभनीय तरीके से छूता है और कई बार मुझे बाइक पर बैठाने के लिए जबरदस्ती भी करता तथा कई बार छीना छपटी करने की कोशिश भी की गयी है   दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर *मु0 FIR N0. 260/2025  धारा  74 /75(2)/78(2) BNS बनाम मौ0 गुड्डू* उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
      महिला के साथ की गयी अश्लीलता व छेड़खानी की गंभीरता को देखते हुए अभियोग का अतिशीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर के निर्देश गये गये थे। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध /पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर जनपद उधम सिह नगर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे थाना पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखविर की सूचना पर भाखड़ा पुलिस गदरपुर के पास मोहम्मद गुड्डू पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी सरवरखेड़ा थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिंहनगर, उम्र-24 वर्ष को घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK18S-2215 हीरो HF Deluxe बरंग स्लेटी  के साथ पकड़ लिया। पकड़े व्यक्ति की जामा तलाशी से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ ! अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है। अभियुक्त को उसके *जुर्म धारा 74/75(2)/78(2) बी0एन0एस0 व धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया।* अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम

1. श्री जसवीर सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक
2.  उ0नि0 नीमा बोहरा (प्रभारी चौकी महतोष) 
3.  कानि0 1018 उमेश जोशी थाना गदरपुर
4. कानि0 1312 कुन्दन सिंह थाना  कानि0 64 मोहन भट्ट थाना गदरपुर


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!