

9917322413
गदरपुर (संवाद सूत्र) तहसील गदरपुर के ग्राम सकैनिया पर राजकीय भूमि श्रेणी 6 (1) जलमग्न भूमि पर स्थित तालाब पर किए गये अतिक्रमण को उपजिलाधिकारी श्रीमती रिचा सिंह तथा तहसीलदार श्रीमती लीना चंद्रा के साथ राजस्व टीम द्वारा पुलिस बल के सिा हटाया गया। विदित हो कि ग्राम सकैनिया के ग्रामीणों द्वारा उक्त तालाब से पानी की निकासी न हो पाने से वर्षा ऋतुओं में उनके खेतों में जल भराव हो जाने से कृषि कार्य संभव न हो पाने तथा अन्य परेशानियों का सामना करने के कारण माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद जाँच करने पर यह पाया गया कि उक्त तालाब की कई वर्षों से सफाई न हो पाने के कारण बड़ी बड़ी घास एवं गात से भरा पड़ा है। साथ ही उक्त तालाब के खतौनी में दर्ज क्षेत्रफल 0.2900 हेक्टेयर पर दो दुकानों का अतिक्रमण भी पाया गया। जिस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकारियों को नियमानुसार नोटिस दिया गया। अपने पक्ष में कोई साक्ष्य न उपलब्ध करा पाने के कारण निर्धारित समय सीमा समाप्त होने पर प्रशासन द्वारा पुलिस टीम के साथ उक्त अतिक्रमण को हटा दिया गया। उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग. पलिस विभाग. लोक निर्माण विभाग. विद्युत विभाग एवं खंड विकास कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।

किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

