

(9917322413)
रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। जनपद में गेहूं फसल की उत्पादकता जाँच हेतु जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने खेत में पहुँचकर क्रॉप कटिंग की।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत एवं फसल की उपज का अनुमान लगाने हेतु तहसील रुदपुर के राजस्व ग्राम जयनगर में जिलाधिकारी द्वारा काश्तकार गोपाल सिंह के खेत में जाकर गेहूं के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण कर स्वयं गेहूं काटकर फसल कटाई कर शुभारंभ किया। जिसमें 43.30 वर्गमीटर त्रिभुजाकार प्लाट में 25.200 किलोग्राम गेहूं उपज प्राप्त हुयी। उन्होने बताया कि फसल कटाई प्रयोग पूरे जनपद, प्रदेश, देश में सरकार द्वारा कराये जाते है, इस क्रॉप से मिलने वाले आकड़ो से फसल बीमा, खाद्य नीति निर्धारित की जाती है। क्रॉप कटिंग में उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार दिनेश कुटौला, सहायक भूलेख अधिकारी मदन बिष्ट, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक राधे सिंह राणा एवं राजस्व उप निरीक्षक जगदीश दिगारी आदि उपस्थित रहे
गुरु रामदास प्रॉपर्टी हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने व बेचने के लिए संपर्क करें ( 9917 3 2241 3)
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर