

9917322413
80 मीटर गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को SDRF ने सकुशल निकाला
रुद्रप्रयाग (संवाद सूत्र) थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र के काकोला गांव के पास देर रात एक व्यक्ति 80 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने रात्रि के अंधेरे और विषम परिस्थितियों के बावजूद सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही अगस्त्यमुनि पोस्ट से इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँची। रोप व स्ट्रेचर की मदद से टीम ने 43 वर्षीय महेंद्र लाल पुत्र सते लाल, निवासी ग्राम काकोला को खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुँचाया। इसके बाद घायल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
गुरु रामदास प्रॉपर्टी हमारे यहां दुकान मकान जमीन खरीदने में बेचने के लिए संपर्क करें
रेस्क्यू टीम में शामिल रहे:
इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी, अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी, मुख्य आरक्षी प्रदीप रावत, मुख्य आरक्षी अनुसूया प्रसाद, आरक्षी किशोर बोरा, आरक्षी भूपेंद्र सिंह व वाहन चालक राहुल वास्कंडी।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

