Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
9917322413
गदरपुर (संवाद सूत्र,) रामलीला अनाज मंडी का वार्षिक चुनाव श्री सनातन धर्म मंदिर बुध बाजार में संपन्न हुआ। श्री धर्म चंद खेड़ा की अध्यक्षता में रामलीला कमेटी की बैठक आयोजित हुई। सर्व प्रथम कमेटी के कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल अनेजा ने गत वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। तत्पश्चात कमेटी के अध्यक्ष श्री रविन्द्र बजाज ने अपनी कार्यकारिणी सहित इस्तीफा दे दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए धर्मचंद खेड़ा ने इस वर्ष की कमेटी हेतु नाम प्रस्तावित करने के लिए कहा। इस पर सभी उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए पुनः रविन्द्र बजाज के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सभी ने एक मत से उनके नाम पर सहमति बनी। इस तरह लगातार तीसरे वर्ष भी रविन्द्र बजाज सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाये गये। इस दौरान महामंत्री अशोक धीर तथा कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल अनेजा भी पुनः मनोनीत किए गए। क्लब अध्यक्ष हेतु सिद्धार्थ भुसरी तथा महावीर दल के अध्यक्ष के लिए अमित भुड्डी का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक एवं सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी, तिलकराज भूसरी, विनोद भुसरी, कृष्ण लाल सुधा, अजय खेड़ा, सोमनाथ छाबड़ा, अशोक पोपली, अशोक सुधा, निर्मल नारंग आदि लोग मौजूद रहे

गुरु रामदास प्रॉपर्टी हमारे यहां दुकान मकान जमीन बेचने व खरीदने के लिए संपर्क करें 9917322413


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!